Edited By Subhash Kapoor,Updated: 07 Sep, 2024 08:35 PM
अमृतसर में 11 महीने से लापता चल रहा बच्चा मिलने के बाद परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई है। बताया जा रहा है कि 11 महीने से लापता बच्चे के मिलने की खुशी में परिवार की तरफ से थाने में लड्डू बांटे गए।
अमृतसर : अमृतसर में 11 महीने से लापता चल रहा बच्चा मिलने के बाद परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई है। बताया जा रहा है कि 11 महीने से लापता बच्चे के मिलने की खुशी में परिवार की तरफ से थाने में लड्डू बांटे गए। इस बारे जानकारी देते बच्चे के माता-पिता ने बताया कि उनका बच्चा खेलते-खेलते लापता हो गया था, जिसके बाद एक एन.जी.ओ. की सहायता से डेरा बाबा नानक से बरामद कर लिया गया है।
जानकारी अनुसार राजपुरा का रहने वाला बच्चा अमृतसर अपनी मासी के पास गया था, जहां पर खेलते-खेलते बच्चा डेरा बाबा नानक पहुंच गया और अब 11 महीने के बाद पुलिस ने उसे बरामद कर लिया है। बच्चे का कहना है कि वह रास्ता भटक गया था, जिसके चलते वह डेरा बाबा नानक पहुंच गया। पुलिस ने बच्चे को मां बाप को सौंप दिया है वहीं बच्चे के मिलने के बाद मां-बाप का खुशी का ठिकाना नहीं है, और मा बाप ने खुशी में थाने में लड्डू बांटे तथा पुलिस का धन्यवाद किया। वहीं बच्चे की बरामदगी के बाद परिवार में खुशी का माहौल है। परिवार ने एन.जी.ओ. व पुलिस प्रशासन का दिल से धन्यवाद किया है।