Amritpal Singh के 2 और Bike बरामद, सामने आई तस्वीरें
Edited By Vatika,Updated: 23 Mar, 2023 11:46 AM

अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी के लिए पंजाब पुलिस द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही है।
शाहकोट (मुनीश बावा): अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी के लिए पंजाब पुलिस द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही है।
अब पुलिस ने अमृतपाल सिंह के 2 और बाइक बरामद किए है, जिसे इस्तेमाल कर वह फरार हुआ था। बरामद किए बाइक में एक बुलेट मोटरसाइकिल और स्पलेंडर बाइक जो अमृतपाल सिंह के साथियों ने बंदूक के बल पर किसी से छीनी थी।

दरअसल, नंगल अंबिया से अमृतपाल के साथ साथी बुलेट मोटरसाइकिल पर सवार थे, जिन्होंने आगे जाकर बंदूक के बल पर किसी से स्पलेंडर बाइक छीना था। वहीं अब अमृतपाल सिंह बुलेट को छोड़ किसी दूसरी बाइक से फरार हो गया, जिसकी नई तस्वीर आज सामने आई है। फिलाहल शाहकोट पुलिस ने इस मामले में 3 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। इससे पहले पुलिस जालंधर के दारापुर से प्लेटिना बाइक बरामद किया था।