अकाली लीडरशिप पटियाला रैली में भी डेरा प्रमुख से बैठक व बहबलकलां गोलीकांड बारे खामोश रही: जाखड़

Edited By Vaneet,Updated: 08 Oct, 2018 05:48 PM

akali leader patiala rally was also silenced meeting dera head sukhbir

पंजाब कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने कहा है कि अकाली दल द्वारा की गई पटियाला रैली में भी उनके द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब अकाली लीडरशिप देने में विफल ...

जालंधर(धवन): पंजाब कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने कहा है कि अकाली दल द्वारा की गई पटियाला रैली में भी उनके द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब अकाली लीडरशिप देने में विफल रही है। जाखड़ ने आज कहा कि शनिवार को उन्होंने अकाली दल प्रधान से पूछा था कि मुम्बई में उन्होंने डेरा प्रमुख राम रहीम से उनकी फिल्म को पंजाब में रिलीज करने के संबंध में मुलाकात की थी। कांग्रेस ने तो इस बैठक की तारीख भी जारी कर दी थी। 

उन्होंने कहा कि दूसरा सवाल उन्होंने अकाली लीडरशिप से यह पूछा था कि वह बताएं कि बहबलकलां में गोली चलाने के आदेश किसने दिए थे। इस बारे भी पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने पूरी तरह से चुप्पी साधे रखी, जिससे पता चलता है कि अकाली लीडरशिप इसका जवाब देना ही नहीं चाहती है परन्तु कांग्रेस उनसे तब तक सवाल पूछती रहेगी, जब तक वह जनता को जवाब नहीं दे देते। प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि वास्तव में अकाली लीडरशिप लोगों को अंधेरे में ही रखना चाहती है। उन्होंने कहा कि कोटकपूरा में पुलिस द्वारा सुबह फायरिंग की गई थी, जबकि बहबलकलां में साढ़े 3 घंटे के बाद पुलिस द्वारा सिख समुदाय पर गोली चलाई गई थी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह भी बार-बार कह चुके हैं कि यह कैसे संभव है कि पुलिस ने गोली चला दी हो तथा राज्य के मुख्यमंत्री को उसकी जानकारी ही न हो। 

जाखड़ ने कांग्रेस द्वारा की लंबी रैली के लिए समस्त कांग्रेस नेताओं व कार्यकत्र्तांओं का आभार जताते हुए कहा कि रैली में जिस तरह से लोगों का हजूम उमड़ कर सामने आया है, उससे साफ हो गया है कि कांग्रेस 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव में सभी 13 सीटों पर जीत हासिल कर लेगी। उन्होंने कहा कि लोगों ने पिछले 10 वर्षों तक अकाली सरकार के समय संताप झेला है। अब वह राज्य में पुन: माफिया राज नहीं चाहती है। उन्होंने स्पष्ट किया कि पटियाला में अकाली दल की रैली में आधे से अधिक वरिष्ठ नेताओं ने बायकाट ही कर दिया। 

प्रियंका गांधी ने सोशल मीडिया पर कैप्टन सरकार की उपलब्धियों को सराहा 
यू.पी.ए. की चेयरपर्सन सोनिया गांधी की पुत्री प्रियंका गांधी ने सोशल मीडिया पर पंजाब में मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में कार्य कर रही कांग्रेस सरकार की उपलब्धियों को सराहा है। उन्होंने अपनी फेसबुक पर लिखा कि पूर्व भाजपा-अकाली गठबंधन सरकार ने विकास के नाम पर दिखावा किया। असल विकास तो अब कैप्टन सरकार ने शुरू करवाया है। उन्होंने कहा कि कैप्टन सरकार ने 10 लाख से ज्यादा किसानों को ऋण माफी योजना में शामिल करवाया है। पंजाब में 21000 से अधिक लोग विभिन्न ड्रग रैकेट में गिरफ्तार हुए हैं, जबकि ओ.बी.सी. के लिए शिक्षा में आरक्षण 15 प्रतिशत बढ़ाया गया। पंजाब में  750 रुपए की पैंशन नियमित रूप से 19.19 लाख लोगों को देने का निर्णय लिया गया है। जबकि 42 लाख परिवारों के लिए कैप्टन सरकार ने 5-5 लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा मंजूर किया है। सामाजिक क्षेत्र में अपनी जिम्मेदारियों को कैप्टन सरकार बखूबी निभा रही है। 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!