कृषि अध्यादेश के समर्थन में खुलकर आया अकाली दल, कांग्रेस को बताया झूठा

Edited By Vatika,Updated: 26 Jun, 2020 09:19 AM

akali dal openly in support of agriculture ordinance

कृषि अध्यादेशों पर गरमाई सियासत के बीच शिरोमणि अकाली दल अब खुलकर अध्यादेशों के समर्थन में आ गया है। शिअद अध्यक्ष सुखबीर

चंडीगढ़(अश्वनी): कृषि अध्यादेशों पर गरमाई सियासत के बीच शिरोमणि अकाली दल अब खुलकर अध्यादेशों के समर्थन में आ गया है। शिअद अध्यक्ष सुखबीर बादल ने कांग्रेस को झूठा करार दिया। शिअद मुख्यालय में बातचीत में सुखबीर ने कहा कि सर्वदलीय बैठक के बाद कांग्रेस ने जिस तरह से झूठा और गुमराह करने वाला बयान जारी किया, वह सीधे तौर पर किसानों के साथ धोखा करने की कोशिश है। सर्वदलीय बैठक में कांग्रेस ने जो प्रस्ताव पेश किया था, उसका शिअद ने समर्थन नहीं किया है। कांग्रेस की हिमायत आम आदमी पार्टी ने की जिसने रबड़ स्टैंप की तरह व्यवहार किया। इससे ‘आप’ और कांग्रेस की नजदीकियां अब जगजाहिर हो गई हैं। कांग्रेस जानबूझकर किसानों के जरिए पंजाब को अशांत करने की कोशिश कर रही है ताकि मुद्दे को चुनाव में भुनाकर दोबारा सत्ता प्राप्त की जा सके।

बैठक में कृषि अध्यादेशों पर कोई चर्चा नहीं हुई 
अध्यक्ष ने कहा कि सर्वदलीय बैठक में केंद्रीय ऑर्डीनैंस बारे कोई चर्चा नहीं हुई। उन्होंने स्पष्ट कर दिया था कि किसी भी अध्यादेश में एम.एस.पी. को खत्म करने या सुनिश्चित मंडीकरण बारे कोई जिक्र नहीं हुआ। अध्यादेशों में संघवाद के खिलाफ कुछ भी शामिल नहीं है और अकाली दल का अन्याय के खिलाफ बलिदान देने का बड़ा रिकॉर्ड है। बैठक में आश्वासन दिया गया कि न्यूनतम समर्थन मूल्य तथा सुनिश्चित मंडीकरण समाप्त नहीं होंगे। शिअद ने कहा कि कृषि मंत्री से लिखित आश्वासन प्राप्त करने के लिए तैयार हैं और जब अध्यादेश वहां पेश किए गए तो संसद में भी आश्वासन मिलेगा। फिर भी संदेह रह जाता है तो स्पष्ट करने के लिए प्रधानमंत्री के पास प्रतिनिधिमंडल ले जाने के लिए सहमत हूं। हालांकि सरकार ने प्रैस विज्ञप्ति में गलत व्याख्या की थी। अकाली दल सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के प्रतिनिधिमंडल के साथ केंद्रीय ऑर्डीनैंस प्राप्त करने के लिए साथ देगा। 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!