Edited By Kamini,Updated: 17 May, 2022 05:11 PM

पुलिस थाना लोहियां के मोतीपुर गांव में एक व्यक्ति द्वारा फंदा लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। घटना की सूचना मृतक ..............
लोहियां खास (राजपूत) : पुलिस थाना लोहियां के मोतीपुर गांव में एक व्यक्ति द्वारा फंदा लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। घटना की सूचना मृतक गुरप्रीत सिंह की बहन संदीप कौर ने दी। स्थानीय थानाध्यक्ष सुखदेव सिंह ने बताया कि संदीप कौर की पत्नी परमजीत सिंह निवासी साबूवाल, पुलिस थाना तलवंडी चौधरियां जिला कपूरथला ने बताया कि उनके पति परमजीत सिंह की मृत्यु हो चुकी है।
मृतक की बहन ने बताया कि उसके भाई गुरप्रीत सिंह की शादी करीब 10 साल पहले दबुलियां की मंदीप कौर पुत्री गुरदेव सिंह से हुई थी। कभी-कभी गुरप्रीत सिंह और उनकी पत्नी मनदीप कौर आपस में झगड़ते और राजी हो जाते। 15 मई की रात करीब साढ़े 8 बजे दोनों में मामूली कहासुनी हो गई और मनदीप कौर ने अपने भाई जसपाल सिंह पुत्र गुरदेव सिंह निवासी दबुलियां और बुआ के बेटे गोपी को फोन करके बुला लिया। सभी 4 मोटरसाइकिलों पर सवार होकर आ गए और उनके साथ लगभग 6 निहंग सिंह थे जिनके पास कृपाण, भाले आदि थे। आते ही उन्होंने गुरप्रीत सिंह को कोसना शुरू कर दिया। इनसे डरते हुए वह अपने रिहायशी कमरे के चला गया जहां उसने पंखे पुर 2 टुप्पटे बांद कर फंदा ले लिया।
संदीप कौर ने कहा उसने अपने भाई को बचाने के लिए चिल्लाना शुरू कर दिया। शौर सुन कर सरपंच मंजीत कौर और अन्य लोग इकट्ठे हो गए। सभी मिल कर दरवाज़ा तोड़ा और गुरप्रीत सिंह को पंखे से नीचे उतारर कर डाक्टर के पास ले गए जहां उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक की बहन ने कहा उसकी भाभी मनदीप कौर, उसका भाई जसपाल सिंह, गोपी और निहंग सिंह जो मोटरसाइकिल पर आए थे जब उन्हें गुरप्रीत सिंह की मौत के बारे में पता चला, तो वे सभी मौके से भाग गए। पुलिस ने दबुलिया जिले के कपूरथला निवासी गुरदेव सिंह पुत्र जसपाल सिंह, गोपी व 6 अन्य निहंग सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here