Edited By Kamini,Updated: 02 Jul, 2024 01:26 PM
![accident happened to the young man on the second day of his birthday](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2024_7image_13_26_217069787death-ll.jpg)
जन्मदिन के दूसरे दिन दोस्तों के साथ गए युवक की दर्दनाक हादसे में मौत होने की सूचना है।
पंजाब डेस्क : नहरों में नहा रहे युवाओं के डूबने का सिलसिला थम नहीं रहा है। पंजाब के किसी न किसी जिले से आए दिन युवाओं के डूबने की खबरे सामने आ रही है। ऐसा ही एक मामला अब अजनाला के राजासांसी से सामने आया है, जहां पर गुजरने वाली लाहौर नहर ब्रांच में एक युवक की टूबने से मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक लाहौर नहर ब्रांच में नहाने गए 5 युवकों में से एक पलविंदर सिंह का हाथ छूट गया और वह नहर में गिर गया, जिसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि 18 घंटे शव की तलाश करने के बावजूद उसका कुछ पती नहीं चला, फिलहाल तलाश जारी है।
बता दें कि पलविंदर सिंह का एक दिन पहले जन्मदिन था और वह अपने दोस्तों के साथ घर से स्विमिंग पोल में नहाने के लिए गया था और रास्ते में उसने नहर में नहाना ठीक समझा जिसके बाद उनके साथ उक्त भयानक हादसा हो गया। इस घटना के बाद से परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here