Edited By Vatika,Updated: 17 Dec, 2022 01:43 PM

अपनी पत्नी के साथ राएकोट में शादी समारोह में शामिल होने के लिए गया था।
शेरपुरः विधानसभा हलका महिल कलां अधीन पड़ते में एक नौजवान कबड्डी खिलाड़ी की मौत हो गई। इस संबंधित जानकारी देते हुए गांव के नौजवान नेता रजिंदर सिंह ने बताया कि कबड्डी खिलाड़ी निर्मल सिंह निम्मा (25) पुत्र दर्शन सिंह निवासी छिनीवाल कलां अपनी पत्नी के साथ राएकोट में शादी समारोह में शामिल होने के लिए गया था।
इस दौरान जब वह वापिस लौट रहा था तो उसका मोटरसाइकिल सड़क के बीच बने डिवाइडर से अचानक बेकाबू होकर टकरा गया, जिस कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई। रजिंदर सिंह ने बताया कि मृतक कबड्डी खिलाड़ी निर्मल सिंह निम्मा का आज से 2 महीने पहले ही विवाह हुआ था। अचानक हुई इस घटना के कारण परिवार सहित गांव में मातम छा गया।