टांडा में लूट के कारण हुए हादसे का मामला, लुटेरों व ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मामला दर्ज

Edited By Urmila,Updated: 04 Mar, 2023 05:56 PM

accident case due to robbery in tanda case registered

घटना को अंजाम देने वाले 2 संदिग्ध लुटेरों के सी.सी.टी.वी. में रिकॉर्ड हुई तस्वीरें सामने आई है।

टांडा उड़मुड़ (पंडित) : गत शाम पुल पुख्ता गांव के पास हुए दर्दनाक हादसे में एक बच्चे और युवती की मौत लिए जिम्मेदार ट्रैक्टर चालक और लुटेरों के खिलाफ टांडा पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। इसी बीच घटना को अंजाम देने वाले 2 संदिग्ध लुटेरों के सी.सी.टी.वी. में रिकॉर्ड हुई तस्वीरें सामने आई है।

पुलिस ने लूट के बाद हादसे का शिकार हुए गांव पुल पुख्ता निवासी प्रभजीत कौर पत्नी चरणजीत सिंह के बयान के आधार पर ट्रैक्टर चालक सुनील पुत्र इलियास नविअसि हरचोवाल व 2 अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इस हादसे में प्रभजीत कौर के बेटे गुरभेज और भांजी गगनदीप कौर की मौत हो गई थी। बताया जा रहा है कि दोनों मृतकों का अंतिम संस्कार 5 मार्च को गुरभेज के पिता चरणजीत सिंह के दुबई से आने और गगनदीप कौर के माता-पिता के उत्तर प्रदेश से आने के बाद पुल पुख्ता गांव में किया जाएगा।

इस दौरान पुलिस टीम टांडा श्री हरगोबिंदपुर रोड पर लगे सी.सी.टी.वी. कैमरों की फुटेज खंगालकर लुटेरों की तलाश तलाश में जुटी हुई है। हालांकि फिलहाल पुलिस के हाथ लुटेरों का कोई सुराग नहीं लगा है। उधर, हादसे का शिकार हुए परिजनों और गांव में शोक की लहर है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Related Story

none
Royal Challengers Bangalore

Gujarat Titans

Match will be start at 21 May,2023 09:00 PM

img title img title

Everyday news at your fingertips

Try the premium service

Subscribe Now!