Edited By Vatika,Updated: 03 Jun, 2022 11:56 AM

पंजाब में कांग्रेस सरकार के समय से अधर में लटके 100 करोड़ से ऊपर के प्रोजेक्टों का ऑडिट होगा।
लुधियाना(हितेश): पंजाब में कांग्रेस सरकार के समय से अधर में लटके 100 करोड़ से ऊपर के प्रोजेक्टों का ऑडिट होगा। यह फैसला आम आदमी पार्टी की सरकार द्वारा लिया गया है, जिसके तहत सभी विभागों से 2017 से 2022 के पीरियड के दौरान पेंडिंग चल रहे प्रोजेक्टों की डिटेल मांगी गई है जिसके आधार पर प्रिंसिपल अकाउंटेंट जनरल के जरिए ऑडिट करवाया जाएगा, जिसे केग की फाइनेंशियल ऑडिट रिपोर्ट में शामिल किया जाएगा।
यह मांगी गई है रिपोर्ट
- प्रोजेक्ट की अनुमानित लागत
- पिछले 5 साल में रिलीज हुआ फंड
- 31 मार्च तक खर्च हुई राशि
- प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए फंड की डिमांड
देरी के कारणों को लेकर फिक्स की जाएगी जवाबदेही
सरकार व आडिट विभाग दुआरा प्रोजेक्ट के पूरा होने की डेडलाइन के साथ देरी की वज़ह भी पूछी गई है जिसके चलते लागत में इजाफा होने के लिए जिम्मेदार अधिकारियों की जवाबदेही फिक्स की जा सकती है