Edited By Vatika,Updated: 16 May, 2024 12:16 PM

थाना मेहरबान के अधीन आते सतलुज दरिया पर एक युवक की डूबने से मौत हो जाने का मामला सामने आया है।
लुधियाना (अनिल): थाना मेहरबान के अधीन आते सतलुज दरिया पर एक युवक की डूबने से मौत हो जाने का मामला सामने आया है। थाना प्रभारी हरजिंदर सिंह ने बताया कि कल कुछ युवक अपने दोस्तों के साथ सतलुज दरिया पर नहाने के लिए आए हुए थे।
यहां पर एक युवक विनीत कुमार पुत्र राम शंकर वास प्रेम विहार अपने दोस्तों के साथ नहाता हुआ गहरे पानी में डूब गया इसके बाद उसके दोस्तों ने जब उसे बाहर निकला तब तक उसकी मौत हो चुकी थी थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक ई रिक्शा चलाने का काम करता था फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है जहां आगे की कार्रवाई पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद की जाएगी