Edited By Kamini,Updated: 26 Aug, 2024 01:45 PM
महानगर में एक युवक पर चाकू से ताबड़तोड़ वार करके मौत के घाट उतारने का मामला सामने आया है।
लुधियाना : महानगर में एक युवक पर चाकू से ताबड़तोड़ वार करके मौत के घाट उतारने का मामला सामने आया है। ये घटना गत रात की है, जोकि रेलवे स्टेशन से चंद कदमों की दूरी पर घटी। जानकारी के मुताबिक युवक की हत्या उसके ही साथियों द्वारा की गई है। मृतक की पहचान संदीप के रूप में हुई है। जिसके शव को सिविल अस्पताल के मोर्चरी में रखवाया गया है। पुलिस का कहना है कि परिवार वालों इसकी जानकारी मिलने के बाद ही शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।
बताया जा रहा है कि गत रात्रि रेलवे स्टेशन के पास पेट्रोल पंप के पास विवाद के दौरान 2 युवकों ने अपने साथी को घेर लिया और चाकू से ताबड़तोड़ वार करके उसे खून से लथपथ सड़क पर फैंक फरार हो गए। इस दौरान मृतक संदीप काफी समय सड़क पर चीखता चिल्लाता रहा लेकिन कोई उसे बचाने नहीं आया। इस संबंधी जब पीसीआर को सूचना मिली तो वह तुरन्त उसे सिविल अस्पताल लेकर गए जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। थाना कोतवाली की पुलिस का कहना है कि युवकों में लड़ाई-झगड़ा होने की सूचना मिली है, घायल को अस्पताल पहुंचाया गया। घटनास्थल का इलाका जिस थाने की हदबंदी में आएगा उसमें मामला दर्ज कर आरोपियों को काबू कर लिया जाएगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here