Edited By Urmila,Updated: 21 Sep, 2024 02:20 PM
पंजाब में आयुष्मान भारत स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत निजी अस्पतालों पर बकाया को लेकर सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी और पंजाब में सत्ताधारी आम आदमी पार्टी आमने-सामने आ गई हैं।
चंडीगढ़: पंजाब में आयुष्मान भारत स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत निजी अस्पतालों पर बकाया को लेकर सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी और पंजाब में सत्ताधारी आम आदमी पार्टी आमने-सामने आ गई हैं। हाल ही में पंजाब में आयुष्मान कार्ड पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा द्वारा दिए बयान के बाद अब आम आदमी पार्टी ने नड्डा पर पलटवार किया है.
आम आदमी पार्टी पंजाब के वरिष्ठ प्रवक्ता नील गर्ग ने कहा कि जे.पी. नड्डा को पता होना चाहिए कि 376 करोड़ रुपये की बकाया राशि में से 220 करोड़ रुपये केंद्र के हैं और केंद्र सरकार ने पिछले दो वर्षों से पंजाब के राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन का 800 करोड़ रुपये से अधिक का फंड रोक रखा है। उन्होंने कहा कि विभिन्न योजनाओं में पंजाब के हिस्से की 8000 करोड़ से अधिक की धनराशि केंद्र ने रोक दी है। पिछले दो साल से पंजाब सरकार लगातार केंद्र से अपना हक मांग रही है, लेकिन केंद्र सुन नहीं रही है।
नील गर्ग ने कहा कि केंद्र सरकार को उनका 8000 करोड़ रुपये का रोका हुआ फंड जारी कर दें। गर्ग ने नड्डा से कहा कि अगर उन्हें पंजाब के लोगों की इतनी ही चिंता है तो पंजाब का पैसा क्यों रोका गया है?
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here