Edited By Urmila,Updated: 15 Jul, 2024 10:24 AM
पंजाब यूनिवर्सिटी के एक छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सोलन से अपने दोस्तों के साथ लौट रही एक लड़की आई.टी. पार्क में पहुंचते ही बेहोश हो गई।
चंडीगढ़: पंजाब यूनिवर्सिटी के एक छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सोलन से अपने दोस्तों के साथ लौट रही एक लड़की आई.टी. पार्क में पहुंचते ही बेहोश हो गई। दोस्त उसे सेक्टर-16 जनरल अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान सिमरन निवासी करनाल के रूप में हुई है। उनकी मौत की सूचना पाकर परिजन अस्पताल पहुंचे।
मौत का कारण जानने के लिए सोमवार को डॉक्टरों के एक पैनल द्वारा शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा। सिमरन यूनिवर्सिटी के हॉस्टल नंबर-3 में रहती थी। शनिवार रात करीब 11 बजे वह हॉस्टल की चार सहेलियों के साथ सोलन गई थी। रविवार सुबह जब वह बीमार पड़ी तो उसके दोस्त कार से चंडीगढ़ आ रहे थे। दोपहर को आई.टी.पार्क पहुंचते ही वह बेहोश हो गई। दोस्त उसे सेक्टर-16 जनरल अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सेक्टर-16 पुलिस चौकी पुलिस आई.टी. पार्क थाना पुलिस को सूचना दी। इंस्पेक्टर जुलदान सिंह टीम के साथ अस्पताल पहुंचे और दोस्तों के बयान दर्ज कर परिजनों को सूचना दी। दोस्तों ने बताया कि वे शनिवार रात को सोलन गए थे। रविवार सुबह सिमरन की तबीयत बिगड़ गई। वापसी समय आई.टी. पार्क उसे उल्टी होने लगी और सिमरन बेहोश हो गई। सूचना मिलते ही परिजन अस्पताल पहुंच गए। उनके साथ ही पी. यू. स्टाफ भी पहुंच गया।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here