Edited By Subhash Kapoor,Updated: 05 Nov, 2024 08:51 PM
जालंधर में एक सप्ताह के भीतर दूसरा दिल दहला देना वाला हादसा सामने आया है। बताया जा रहा है कि बीती रात श्री देवी तालाब मंदिर के सामने तेज रप्तार कार ने 36 साल की महिला को कुचल दिया गया, जिसकी मौके पर ही मौत हो गई।
जालंधर : जालंधर में एक सप्ताह के भीतर दूसरा दिल दहला देना वाला हादसा सामने आया है। बताया जा रहा है कि बीती रात श्री देवी तालाब मंदिर के सामने तेज रप्तार कार ने 36 साल की महिला को कुचल दिया गया, जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसा इतना भयानक था कि महिला के परखच्चे उड़ गए। महिला नीलामहल की रहने वाली बताई जा रही है, जिसके दो बच्चे हैं। वहीं कार सवार आरोपी मथुरा नगर का रहने वाला है। बता दें कि इससे पहले 31 अक्तूबर को शहर के माडल टाऊन इलाके में थिंद आई अस्पताल के पास हादसा हुआ था, जिसमें तेज गति से आ रही गाड़ी ने एक अन्य गाड़ी में सवार बेटे व उसके पिता को टक्कर मार दी थी, और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई थी।
सूत्रों का कहना है कि कार सवार रेस लगा रहा था, जिस कारण वह कार पर कंट्रोल न रख सका और महिला को बेरहमी से कुचल दिया। घटना की सी.सी.टी.वी. फुटेज भी सामने आ चुकी है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि कैसे कार सवार ने महिला को कुचल डाला। मृतका का शव सिविल अस्पताल में रखवा दिया गया है। लोगों का कहना है कि उक्त स्थान पर बैरीगेट्स लगाए जाने चाहिएं ताकि ओवरस्पीड आने वाले वाहनों की स्पीड कुछ हद तक कम करवाई जा सके।