Edited By Kamini,Updated: 09 Dec, 2025 06:53 PM

गैस लीक होने से बड़ा हादसा होने की सूचना मिली है।
फाजिल्का: अबोहर में गैस लीक होने से बड़ा हादसा होने की सूचना मिली है। जानकारी के अनुसार गैस सिलेंडर लीक होने से घर में भयानक आग लग गई और पूरा घर का सामान जल कर राख हो गया।
गांव अमरपुरा से घटना सामने आई है, जहां पर आज दोपहर गैस लीक होने से आग लग गई। गनीमत रही इस दौरान पति-पत्नी और ढाई महीने का बच्चा बाल-बाल बच गए। वहीं समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, नहीं तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था। इस संबंधी जानकारी देते हुए पीड़ित पवन कुमार निवासी गांव अमरपुरा अबोहर ने बताया कि वह दिहाड़ी मजदूर है। वह अपने बच्चे और पत्नी के साथ एक ही कमरे में रहता है। आज वह नया सिलेंडर लेकर आया था, जैसे ही उसने गैस सिलेंडर लगाकर चूल्हे को जलाने लगा तो अचानक जबरदस्त आग लग गई।
इस दौरान परिवार वाले बड़ी ही मुश्किल से जान बचाकर घर से बाहर निकले। देखते ही देखते आग ने इतना भयानक रूप ले लिया कि दूर-दूर तक लपटें उठने लगी। इस दौरान कमरे में रखा सारा फर्नीचर, खाने का सामान व अन्य घरेलू सामान जलकर पूरी तरह राख हो गया है। आग लगने की सूचना आसपास के लोगों ने तुरन्त फायर ब्रिगेड विभाग को दी। जिसके बाद मौके पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर काबू पाया। गनीमत रही इस दौरान कोई बड़ा धमाका नहीं हुआ।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here