Ludhiana : शहर की इस पुलिस चौकी का लोगों ने किया घेराव, माहौल तनावपूर्ण, जानें क्या है मामला

Edited By Subhash Kapoor,Updated: 11 Nov, 2024 07:43 PM

a family was cheated in ludhiana in the name of sending them to dubai

लुधियाना में रहने वाले एक परिवार के साथ दुबई भेजने के नाम पर लाखों की ठगी हुई है। जब परिवार ने पैसे वापस मांगे, तो ठगी करने वाले व्यक्ति ने उन्हें जान से मारने की धमकियां दीं। मीडिया से बात करते हुए पीड़ित परिवार ने बताया कि विदेश भेजने के नाम पर...

लुधियाना (गणेश) : लुधियाना में रहने वाले एक परिवार के साथ दुबई भेजने के नाम पर लाखों की ठगी हुई है। जब परिवार ने पैसे वापस मांगे, तो ठगी करने वाले व्यक्ति ने उन्हें जान से मारने की धमकियां दीं। मीडिया से बात करते हुए पीड़ित परिवार ने बताया कि विदेश भेजने के नाम पर उनके साथ ठगी की गई है। उन्होंने बताया कि हमने मेहनत करके पैसे जोड़े थे, लेकिन जब हमने उनसे कहा कि या तो हमारा बच्चा दुबई भेजो या पैसे वापस करो, तो उन्होंने हमें जान से मारने की धमकियां दीं। इसके बाद हमने जनकपुरी चौकी में शिकायत दी थी, लेकिन वहां भी हमें धमकियां मिलनी लगीं। हमें अभी तक हमारे पैसे वापस नहीं मिले।

वहीं जब मौके पर मौजूद पुलिस कर्मचारी से बातचीत की गई तो उनका कहना था कि "हमारे पास अभी तक कोई औपचारिक शिकायत नहीं आई है। शिकायत मिलने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।"

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!