Edited By Vatika,Updated: 16 Dec, 2019 11:26 AM

गांव जसपालों के एक पशु बाड़े में अचानक आग लग गई, जिसमें एक ही झटके में 45 बकरियां आग में झुलसकर तड़प-तड़प कर मर गईं। हादसा देर रात हुआ बताया जा रहा है।
खन्ना: गांव जसपालों के एक पशु बाड़े में अचानक आग लग गई, जिसमें एक ही झटके में 45 बकरियां आग में झुलसकर तड़प-तड़प कर मर गईं। हादसा देर रात हुआ बताया जा रहा है।
इस संबंधी बाड़े के मालिक मोहम्मद नाजिर ने बताया कि देर रात उसके पशुओं वाले बाड़े में से आग की लपटें निकलने लग पड़ीं। जब उसको पता चला तब तक बाड़े में बंधी 45 बकरियां झुलस चुकी थीं। शोर मचाते हुए उसने लोगों को इकट्ठा कर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक उसका बहुत नुक्सान हो चुका था। उसने बताया कि अपके परिवार का पालन-पोषण का साधन यह बकरियां ही थीं, जो आग की भेंट चढ़ गईं। उन्होंने सरकार व प्रशासन से बनता मुआवजा दिए जाने की मांग की है।