Edited By Vatika,Updated: 11 Jun, 2021 01:43 PM

पंजाब में गत रात आई आंधी और तूफान के कारण पटियाला के घनौर में एक दीवार गिरने से एक ही परिवार के 4 सदस्यों की मौत हो गई।
पटियाला (जोसन): पंजाब में गत रात आई आंधी और तूफान के कारण पटियाला के घनौर में एक दीवार गिरने से एक ही परिवार के 4 सदस्यों की मौत हो गई।
प्रवासी मज़दूरों का यह परिवार एक झोंपड़ी में रह रहा था जिस पर साथ लगती इमारत की दीवार गिर गई। मृतकों में 7 साल और 11 साल की 2 बच्चियां भी शामिल हैं। इसके अलावा एक 26 वर्षीय नौजवान और एक 60 वर्षीय की भी मौत हुई है। बता दें कि गत देर रात आए तूफ़ान ने पटियाला ज़िले के अलग -अलग क्षेत्रों में भारी नुक्सान किया है। तूफ़ान के साथ पटियाला ज़िले के स्थानों पर बिजली गुल हो गई और कई स्थानों पर बिजली के ट्रांसफार्मर खंभे और बड़े -बड़े पेड़ टूट गए हैं। बिजली की स्पलाई न होने के कारण लोगों को खज्जल होना पड़ रहा है।