Edited By Subhash Kapoor,Updated: 21 Jul, 2024 06:12 PM

शहर के पॉश इलाकों में बिना नंबर की बाइक पर लूट की वारदातें करने वाले 4 आरोपियों को थाना सराभा नगर की पुलिस ने काबू किया है जबकि आरोपियों के 2 साथी अभी फरार हैं। पकड़े गए आरोपी हरप्रीत सिंह उर्फ गोगी, दीपक कुमार, करण सिंह और चौथा जुमनायल है।
लुधियाना (राज): शहर के पॉश इलाकों में बिना नंबर की बाइक पर लूट की वारदातें करने वाले 4 आरोपियों को थाना सराभा नगर की पुलिस ने काबू किया है जबकि आरोपियों के 2 साथी अभी फरार हैं। पकड़े गए आरोपी हरप्रीत सिंह उर्फ गोगी, दीपक कुमार, करण सिंह और चौथा जुमनायल है। आरोपियों के कब्जे से 13 मोबाइल, बिना नंबर की एक बाइक, एक एयर पिस्टल और तेजधार हथियार मिले हैं। इसके अलावा आरोपियों के 2 साथी गोपी और जोबन अभी फरार चल रहे हैं। उनकी तलाश में छापेमारी की जा रही है।
शुरूआती पूछताछ में पता चला है कि आरोपी 20 से ज्यादा लूट की वारदातों को अंजाम दे चुके हैं जोकि एयर पिस्टल से राहगीरों को डरा-धमका कर उनसे कैश, मोबाइल और अन्य सामान लूट लेते थे। आरोपी ज्यादातर शहर के पॉश इलाके सराभा नगर और पी.ए.यू. में वारदातें करते थे। सभी आरोपी 22 से 25 साल के हैं जबकि एक अरोपी छोटी आयु का है। ये लोग एश परस्ती के लिए वारदातें करते थे। फिलहाल पुलिस ने आरोपियों का रिमांड हासिल किया है। आगे की पूछताछ कर आरोपियों के साथियों के बारे में पता लगाया जा रहा है।