लॉकडाउन के दौरान मामूली तकरार को लेकर 2 युवक ए.एस.आई. से भिड़े

Edited By Sunita sarangal,Updated: 02 May, 2020 02:10 PM

2 youths confronted with asi during lockdown

जिला तरनतारन के सरहदी थाना खालड़ा के अधीन आते नारली चौक में आज एक पुलिस नाके पर तैनात ए.एस.आई और गांव नारली के रहने वाले.....

तरनतारन(रमन‌, बब्बू,राजीव): जिला तरनतारन के सरहदी थाना खालड़ा के अधीन आते नारली चौक में आज एक पुलिस नाके पर तैनात ए.एस.आई और गांव नारली के रहने वाले 2 युवकों के बीच मामूली बात को लेकर तकरार हो गई। यह तकरार इतनी बढ़ गई कि दोनों युवकों की ए.एस.आई के साथ हाथापाई हो गई। इस दौरान ए.एस.आई. को जमीन पर गिरा दिया जिससे उसकी पगड़ी भी उतर गई।

PunjabKesari, 2 youths  Confronted with ASI during lockdown

जानकारी मिली है कि इस घटना को आसपास के लोग सरेआम देखटे रहे। उन्होंने इस नाके पर तैनात ए.एस.आई. द्वारा दोनों मोटरसाइकिल सवार युवकों को रोकने दौरान हुई तकरार हो गई। इसके बाद ए.एस.आई ने सिख युवक की दाढ़ी खिंची जिसके बाद उसने ए.एस.आई. पर हमला कर दिया। इस संबंधी जब डी.एस.पी. भिक्खीविंड राजबीर सिंह से फोन पर बात की तो उन्होंने कहा कि यह मामला उनके ध्यान में नहीं है।

PunjabKesari, 2 youths  Confronted with ASI during lockdown

इस संबंधी एस.एस.पी. ध्रुव दहीया के साथ बातचीत करने पर उन्होंने बताया कि वह इस सभी मामले की जांच करवा रहे हैं और फरार हुए आरोपियों की तलाश करते हुए जल्द कानूनी कार्यवाही अमल में लाएंगे।

 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!