Edited By Vatika,Updated: 08 Mar, 2023 04:17 PM

इन हादसे से एक नौजवान की लाश गोताखोरों द्वारा बरामद कर ली गई है जबकि दूसरी की तालाश जारी है।
कपूरथला: होला-मोहल्ले पर कपूरथला से श्री आनंदपुर साहिब गए दो युवक नदी में डूब गए। इन हादसे से एक नौजवान की लाश गोताखोरों द्वारा बरामद कर ली गई है जबकि दूसरी की तालाश जारी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सिमरन सिंह पुत्र आलम सिंह निवासी कैमपुरा कपूरथला और बीर सिंह सिमरन पुत्र हरजिंदर सिंह निवासी गांव इबन जिला कपूरथला होला महल्ला के लिए आनंदपुर साहिब गए थे। देर रात दोनों युवक बाथरूम जाने के बाद नदी किनारे हाथ धोने लगे तभी अचानक सिमरन सिंह का पैर फिसला और वह दरिया में डूब गया।
इसी बीच उसका साथी बीर सिंह सिमरन उसे बचाने गया और उसके साथ डूब गया। मौके पर घटना की सूचना पुलिस को दी गई, जिन्होंने गोताखोरों की मदद से सिमरन सिंह के शव को बाहर निकाल लिया है, जबकि बीर सिंह सिमरन की तलाश जारी है. इस घटना की जानकारी परिजनों को दे दी गई है और परिजन मौके पर पहुंच गए। इस घटना से दोनों परिवारों में शोक की लहर दौड़ गई।