Edited By Vatika,Updated: 26 Sep, 2024 12:29 PM
उसकी गिरफ्तारी के लिए सी.सी.टी.वी. कैमरों को खंगालना शुरू कर दिया।
तरनतारन(रमन) : बीड़ बाबा बुड्ढा साहिब में खिलौने बेचने आई एक मां के 2 साल के बच्चे को अज्ञात महिला लेकर फरार हो गई, जिस पर थाना झब्बाल की पुलिस ने शिकायत दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी के लिए सी.सी.टी.वी. कैमरों को खंगालना शुरू कर दिया।
ज्योति पत्नी रोशन पुत्र सुखवंत सिंह निवासी गली नंबर 18 मकबूलपुरा ने बताया कि वह मेलों व दरबार साहिब में खिलौने बेचती है, 23 सितम्बर की शाम जब वह श्री दरबार साहिब के बाहरवार खिलौने बेच रही थी तो अज्ञात महिला बीड़ बाबा बुड्ढा साहिब ठट्ठा के मेले में खिलौने बेचने का लालच देने लगी।
इसके बाद वह 23 सितम्बर को सुबह 7 बजे अपने 2 वर्षीय बेटे एकम के साथ गुरुद्वारा साहिब के बाहर बीड़ बाबा बुड्ढा साहिब में खिलौने बेचने के लिए आई, जब उसका बेटा सो रहा था तो उक्त महिला को बेटे की देखभाल के लिए छोड़ खुद लंगर खाने चली गई और लौटी तो बेटा और महिला गायब थे, जिनकी तलाश की, लेकिन नहीं मिले। ए.एस.आई. जतिंदर सिंह ने बताया कि बच्चे की तलाश की जार रही है।