Edited By Vatika,Updated: 15 Apr, 2023 12:32 PM

कुलदीप सिंह को अमृतपाल को 28 मार्च की रात शरण देने और उसकी मदद करने के आरोप में गिरफ्तार किया था।
होशियारपुर: पंजाब पुलिस और राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एन.आई.ए.) ने एक सांझे ऑपरेशन में जिला अदालत कपूरथला में प्रैक्टिस कर रहे एक वकील को गिरफ्तार किया है। पता चला है कि वकील राजदीप सिंह ने फरार चल रहे अमृतपाल सिंह बारे अपनी फेसबुक पर कुछ शेयर की थी। इसके बाद पंजाब पुलिस और एन.आई.ए. हरकत में आ गई और वकील को हिरासत में ले लिया।

सूत्रों के हवाले से पता चला है कि वकील राजदीप सिंह से अमृतपाल के साथ उनके रिश्ते और अमृतपाल सिंह कहां हैं, इस बारे में पूछताछ की जा रही है। उधर, जिला कपूरथला बार एसोसिएशन ने बिना किसी नोटिस के अपने वकील को हिरासत में लिए जाने पर सख्त नोटिस लिया है। इसे अवैध करार दिया गया है। बता दें कि अमृतपाल 18 मार्च से फरार है और तभी से पंजाब पुलिस ने उसके और उसके सहयोगियों के खिलाफ कारर्वाई शुरू की है।