Edited By Sunita sarangal,Updated: 20 Nov, 2020 09:44 AM

थाना श्री हरगोबिन्दपुर की प्रमुख इंस्पैक्टर बलजीत कौर ने बताया कि प्राथमिक जांच और पीड़ित के बयानों अनुसार यह........
गुरदासपुर(हरमन): श्री हरगोबिन्दपुर शहर में हैवानियत की एक और नई मिसाल सामने आई है जिसके चलते एक व्यक्ति ने करीब 14 साल की नाबालिग लड़की के साथ अवैध संबंध बनाए। अब उसी लड़की ने अमृतसर के एक अस्पताल में बच्चे को जन्म दिया है। थाना श्री हरगोबिन्दपुर की पुलिस ने लड़की के बयानों के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया है।
थाना श्री हरगोबिन्दपुर की प्रमुख इंस्पैक्टर बलजीत कौर ने बताया कि प्राथमिक जांच और पीड़ित के बयानों अनुसार यह बात सामने आई है कि वह एक गरीब परिवार की लड़की है और कुछ महीने पहले अपने घर के नजदीक रवि नाम के व्यक्ति के घर काम करती थी। रवि शादीशुदा है और उसकी 2 बच्चियां भी हैं। गत दिवस उक्त लड़की की सेहत खराब होने पर उसके माता-पिता पहले उसे हरचोवाल सेहत केंद्र में ले गए। डॉक्टरों ने उसकी छोटी उम्र और गर्भावस्था को देखते हुए बटाला रैफर कर दिया जहां से उसे अमृतसर भेज दिया गया। वहां उसने एक लड़के को जन्म दिया है।
थाना प्रमुख ने बताया कि उक्त लड़की बेहद गरीब परिवार से संबंधित है जिसके 6 बहन-भाई हैं। इस संबंधी उन्होंने आरोपी रवि के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।