Jalandhar West By-Election Result: चल गया AAP का झाड़ू, मोहिंदर भगत भारी मतों से विजयी

Edited By Vatika,Updated: 13 Jul, 2024 12:23 PM

jalandhar west by election results

अब जो भी हो लोकसभा चुनाव के 40 दिनों के उपरांत वैस्ट विधानसभा हलका के उपचुनाव में 9 प्रतिशत कम मतदान का होना सभी पार्टियों को अचंभित कर गया है।

जालंधर,: वैस्ट विधानसभा हलका के उपचुनाव में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार  मोहिंदर भगत ने जीत हासिल की है। कांग्रेस की सुरिंदर कौर तीसरे जबकि भाजपा के शीतल अंगुराल दूसरे नंबर पर रहे है। 'आप' के मोहिंदर भगत 37325 मतों के जीत हासिल की है। वहीं नतीजे आते ही आप कार्यकर्त्ता सहित परिवार ढोल-नगाड़ों की थाप पर जश्न मना रहे हैं। 

Live Update:

13TH ROUND

मोहिंदर भगत AAP-55246

सुरिंदर कौर congress-16757

शीतल अंगुराल BJP-17921

सुरजीत कौर  SAD-1242

बिंदर कौर BSP-734

PunjabKesari

12th Round 
Mohinder Bhagat AAP-50732
Surinder Kaur congress-15728
Sheetal Angural BJP-16614

हारने के बाद मतगणना केंद्र से बाहर निकले आजाद प्रत्याशी नीटू शटरा वाला कीचड़ में पहुंच गया, जिसकी तस्वीर अब वायरल हो रही है। 

PunjabKesari

काऊंटिंग सैंटर के बाहर पहुंचने शुरू हुए AAP के समर्थक 

aap started celebrating the victory

11th Round

मोहिंदर भगत AAP-46064
सुरिंदर कौर CNG-14668
शीतल अंगुराल BJP-15393

10th Round
मोहिंदर भगत AAP-42007
सुरिंदर कौर CNG-13727
शीतल अंगुराल BJP-14403

PunjabKesari

9th Round
मोहिंदर भगत AAP-38568
सुरिंदर कौर CNG-12581
शीतल अंगुराल BJP-12566

8th Round
मोहिंदर भगत AAP-34709
सुरिंदर कौर CNG-11469
शीतल अंगुराल BJP-10355

PunjabKesari

7th Round
मोहिंदर भगत AAP-30999
सुरिंदर कौर CNG-10221
शीतल अंगुराल BJP-8860

PunjabKesari

6th Round
मोहिंदर भगत  AAP-27168
सुरिंदर कौर CNG-9204
शीतल अंगुराल BJP-6557

PunjabKesari

5th Round
मोहिंदर भगत  AAP-23189
सुरिंदर कौर CNG-8001
शीतल अंगुराल BJP-4395

PunjabKesari

4th Round
मोहिंदर भगत 
AAP-18469
सुरिंदर कौर congress-6871
शीतल अंगुराल BJP-3638

PunjabKesari

3rd Round
मोहिंदर भगत AAP
-13847
सुरिंदर कौर CNG-4938
शीतल अंगुराल BJP2782

PunjabKesari

2nd Round
मोहिंदर भगत 
AAP-9497
सुरिंदर कौर CNG-3161
शीतल अंगुराल BJP-1854

PunjabKesari

Ist Round

AAP  उम्मीदवार मोहिंदर भगत सिंह अन्य पार्टियों से आगे चल रहे हैं। पहले राउंड में मोहिंदर भगत को 3971 वोट मिले जबकि दूसरे नंबर कांग्रेस उम्मीदवार सुरिंदर कौर को 1722, भाजपा उम्मीवार शीतल अंगुराल को 1073 वोट मिले हैं।

PunjabKesari

मतगणना कुल 14 टेबलों पर हो रही है जो 13 Round में होगी

counting begins for jalandhar west

उल्लेखनीय है कि लोकसभा चुनाव से पहले वैस्ट हलका के विधायक व उस समय आम आदमी पार्टी के नेता शीतल अंगुराल ने अपने पद से इस्तीफा देते हुए भाजपा का दामन थाम लिया था। हालांकि लोकसभा चुनाव के बाद शीतल ने अपना इस्तीफा वापस लेने को लेकर विधानसभा स्पीकर को पत्र भी लिखा, परंतु उससे पहले स्पीकर ने इस्तीफा को स्वीकार कर लिया। जिससे तुरंत उपरांत चुनाव आयोग ने 10 जून को देश के अन्य राज्यों में होने जा रहे उपचुनाव के साथ ही वैस्ट हलका के उपचुनाव को लेकर 10 जुलाई को मतदान की घोषणा कर दी। उपचुनाव में मुख्य मुकाबला कांग्रेस पार्टी की उम्मीदवार व नगर निगम की पूर्व मेयर सुरिंदर कौर, आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार मोहिंदर भगत और भाजपा के शीतल अंगुराल के बीच देखने को मिलेगा। इस त्रिकोणीय मुकाबले में बाजी कौन सा उम्मीदवार मारता है, इसका फैसला कल ही होगा। अब जो भी हो लोकसभा चुनाव के 40 दिनों के उपरांत वैस्ट विधानसभा हलका के उपचुनाव में 9 प्रतिशत कम मतदान का होना सभी पार्टियों को अचंभित कर गया है। वह भी ऐसे समय में जब सभी प्रमुख पार्टियों ने मतदाता को लुभाने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा दिया हो।

विजेता उम्मीदवार केवल अढ़ाई वर्षों के लिए बनेगा विधायक
वैस्ट
 विधानसभा हलका के उपचुनाव में विजेता रहने वाला उम्मीदवार केवल अढ़ाई वर्षों तक के लिए ही विधायक चुना जाएगा। उक्त विजेता विधायक को वर्ष 2027 को होने वाले पंजाब विधानसभा चुनावों में एक बार फिर से चुनाव मैदान में उतरना पड़ेगा।पंजाब के 2022 के विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी ने 92 सीटों की प्रचंड जीत के साथ राज्य में सरकार बनाई थी। पंजाब में आप सरकार के कार्यकाल का करीब अढ़ाई महीने का समय बीत चुका है और इसी बीच वैस्ट हलका के विधायक द्वारा इस्तीफा देने के कारण यह हलका खाली हो गया और हलका निवासियों को उपचुनाव का सामना करना पड़ा है। इसी कारण हलका के नए विधायक को हलका निवासियों का विश्वास जीतने और सर्वपक्षीय विकास के लिए केवल करीब 30 महीनों का समय ही शेष मिलेगा।

 

 

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!