Edited By Kalash,Updated: 01 Aug, 2024 02:18 PM
नगर निगम द्वारा मॉडल टाउन में अवैध रूप से बन रही बिल्डिंग को एक बार फिर सील कर दिया गया है।
लुधियाना (हितेश): नगर निगम द्वारा मॉडल टाउन में अवैध रूप से बन रही बिल्डिंग को एक बार फिर सील कर दिया गया है। यह कार्रवाई कमिश्नर संदीप ऋषि की घुड़की के बाद हुई है। इस संबंध में कमिश्नर के पास पहुंची शिकायत के मुताबिक मॉडल टाउन में बाबा दीप सिंह गुरुद्वारा साहिब से बिजली घर की तरफ जाने वाली रोड पर अवैध रूप से बिल्डिंगों का निर्माण किया जा रहा है लेकिन यह रिहायशी एरिया है और यह रोड कमर्शियल डिक्लेर नहीं है।
इसके मद्देनजर कमिश्नर द्वारा मॉडल टाउन में अवैध रूप से बन रही बिल्डिंगों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। इसके बावजूद जोन डी की बिल्डिंग ब्रांच के मुलाजिमों द्वारा एक बिल्डिंग पर अधूरी सीलिंग की गई और आला अधिकारियों को झूठी रिपोर्ट भेज दी गई। इसी तरह कुछ दूरी पर 11 जून को सील की गई एक अन्य बिल्डिंग में निर्माण कार्य जारी होने के बावजूद नजरअंदाज कर दिया गया। इस मामले में कमिश्नर द्वारा नाराजगी जाहिर की गई है, जिसके बाद मॉडल टाउन में अवैध रूप से बन रही बिल्डिंग को एक बार फिर सील कर दिया गया है और दूसरी बिल्डिंग में काम बंद होने का दावा किया गया है।
कृष्णा मंदिर के नजदीक नगर निगम अधिकारियों की मिलीभगत से रोजाना नई अवैध बिल्डिंगों पर लगाए जा रहे हैं शटर
महानगर के मॉडल टाउन इलाके में इस समय थोक के हिसाब से अवैध बिल्डिंगों का निर्माण हो रहा है। इनमें ईशमीत चौक से लेकर कृष्णा मंदिर व बाबा दीप सिंह गुरुद्वारा साहिब की तरफ जाने वाली रोड मुख्य रूप से शामिल है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here