Edited By Urmila,Updated: 17 Jul, 2024 11:29 AM
राहों रोड पर सड़क बनाने के प्रोजेक्ट की डेडलाइन खत्म होने में दो महीने का समय बाकी रह गया है, लेकिन रोड को डबल करने का काम अब तक नही शुरू हुआ।
लुधियाना (हितेश) : राहों रोड पर सड़क बनाने के प्रोजेक्ट की डेडलाइन खत्म होने में दो महीने का समय बाकी रह गया है, लेकिन रोड को डबल करने का काम अब तक नही शुरू हुआ। यह खुलासा डी सी साक्षी साहनी द्वारा प्रोग्रेस रिव्यू करने के लिए बुलाई गई मीटिंग में हुआ। इस दौरान पी डब्ल्यू डी विभाग के अफसरों ने बताया कि 23.45 करोड़ की लागत से राहों रोड के 11.43 किलोमीटर हिस्से की अपग्रेडेशन के लिए वर्क आर्डर पिछले साल दिसंबर में जारी किया गया था जिसमें से अब तक 5.5 किलोमीटर हिस्से का निर्माण पूरा होने की जानकारी पी डब्ल्यू डी विभाग के अफसरों द्वारा दी गई।
जहां तक सड़क के बाकी हिस्से के साथ करीब 4 किलोमीटर डबल रोड बनाने का सवाल है, उसके लिए पी डब्ल्यू डी विभाग के अफसरों द्वारा एक बार फिर बिजली के खंभे शिफ्ट न होने का बहाना बनाया गया जिसके लिए अगले हफ्ते टेंडर लगाने की बात पी डब्ल्यू डी विभाग के अफसरों द्वारा डी सी की मीटिंग में कही गई है।
यह हालात उस समय हैं, जब राहों रोड की अपग्रेडेशन के लिए जारी वर्क आर्डर में फिक्स की गई डेडलाइन खत्म होने में सिर्फ दो महीने बाकी रह गए हैं जिसके मद्देनजर डी सी ने पी डब्ल्यू डी विभाग के अफसरों की क्लास लगाई है और प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए काम में तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं।
सड़क के किनारों पर मिट्टी की जगह कूड़ा डालने का भी सामने आ चुका है मामला
राहों रोड की सड़क के अपग्रेडेशन संबंधी प्रोजेक्ट में पी डब्ल्यू डी विभाग के अफसरों द्वारा डेडलाइन के साथ क्वालिटी कंट्रोल नियमों को भी नजरअंदाज किया जा रहा है जिसके सबूत के तौर पर इलाके के लोगों द्वारा पिछले दिनों सड़क के किनारों पर मिट्टी की जगह कूड़ा डालने का खुलासा बाकायदा वीडियो बनाकर किया गया था लेकिन पी डब्ल्यू डी विभाग के अफसरों द्वारा ठेकेदार पर कोई कार्रवाई करने की बजाय इस मामले पर पर्दा डालने के लिए किसी व्यक्ति द्वारा सड़क के किनारे कूड़ा गिराने बारे पुलिस में शिकायत दर्ज करवाने की बात कही गई।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here