Edited By swetha,Updated: 26 Jun, 2019 02:50 PM

बारादरी थाने में दर्ज दहेज हत्या के मामले में आरोपी पति अमित को पुलिस ने काबू कर लिया है।
जालंधर(कमलेश): बारादरी थाने में दर्ज दहेज हत्या के मामले में आरोपी पति अमित को पुलिस ने काबू कर लिया है।
अमित पत्नी की मौत के बाद से ही फरार था, उसकी मां को पहले ही अदालत ने पहले ही जेल भेज दिया है। उल्लेखनीय है कि दशमेश नगर में निवासी रमन पत्नी अमित ने फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली थी। इसके बाद मृतक महिला की सास, ससुर और पति घर से फरार हो गए थे। सुबह काम वाली जब घर पर आई तो उसने देखा कि महिला की लाश पंखे से लटकी हुई थई, जिसकी सूचना उसने पुलिस को दी।