Edited By Vaneet,Updated: 15 Jul, 2020 12:10 PM

बारादरी थाने के अधीन आते प्रीतनगर में शरारती तत्वों ने सोमवार देर रात 13 गाडिय़ों के शीशे तोड़ दिए। ...
जालंधर(कमलेश): बारादरी थाने के अधीन आते प्रीतनगर में शरारती तत्वों ने सोमवार देर रात 13 गाडिय़ों के शीशे तोड़ दिए।
जानकारी के अनुसार सोमवार को रात 12 बजे के करीब 2 बाइकों पर आए शरारती तत्वों ने लोहे की रोडों से प्रीतनगर की गली नंबर 1, 2, 3 में खड़ी गाडियों के शीशे तोड़ दिए और मौके से फरार हो गए। गौरतलब है कि पंजाब में लॉकडाऊन चल रहा है और रात के समय कफ्र्यू लग जाता है। ऐसे में इतनी बड़ी घटना पुलिस प्रशासन के लिए के लिए चैलेंज है। जिन लोगों की गडियां टूटी हैं, उनका कहना है कि रात के समय पुलिस के नाके भी लगते हैं तो इसके बावजूद शरारती तत्व इस घटना को अंजाम देकर कैसे फरार हो गए। जबकि यही पुलिस आए दिन मिशन फतेह के नाम पर लोगों के चालान काटे जा रही है, लेकिन वहीं शहर की सुरक्षा राम भरोसे छोड़ दी गई है।