Edited By Kalash,Updated: 25 Mar, 2023 10:12 AM

गुरु नगरी में सुबह कुछ देर रिम-झिम बारिश हुई तो दोपहर को ओलावृष्टि के साथ जमकर बारिश हुई
अमृतसर : गुरु नगरी में सुबह कुछ देर रिम-झिम बारिश हुई तो दोपहर को ओलावृष्टि के साथ जमकर बारिश हुई। बारिश पड़ने से मौसम सुहावना हो गया, वहीं कई सड़कों पर बारिश का पानी भी खड़ा हुआ। ओलावृष्टि और बारिश से इस समय गेहूं की फसल को काफी नुक्सान पहुंचा है व यह बारिश किसानों पर कहर बनकर बरसी है।
पिछले सप्ताह भी पंजाब के कई हिस्सों में ओलावृष्टि हुई, जिससे गेहूं की फसल खराब हुई थी। इस समय गेहूं की फसल तैयार होने को है, लेकिन बारिशें भी अभी पड़ने का नाम ले रही है। इन दिनों पड़ रही बारिशों से किसान भी काफी परेशान हो रहे हैं।
मौसम विभाग के अनुसार अमृतसर में 15.6 डिग्री तापमान एवं 4.8 एम.एम बारिश नोट की गई। शनिवार को भी काले बादल छाए रहेंगे व बारिश होने की भी संभावना है। देर शाम को हो रही बारिश का यहां लोगों ने आनंद लिया व लोग परिवारों सहित रात को बाहर घूमने के लिए निकले। वहीं देर शाम को काम से घर लौटने वाले लोगों को बारिश में भीगते हुए घर को जाना पड़ा।
मंडी पहुंचने से पहले किसानों को भारी नुक्सान
इस समय खेतों में फसलों को देखकर किसानों का बुरा हाल है खेतों में गेहूं की फसल ओलावृष्टि एवं बारिश के कारण धराछाई हुई पड़ी है। अगर पिछले तीन महींनों की बात करें तो किसान बारिश को तरस रहे थे, लेकिन बारिश नहीं पड़ी आैर जब फसल तैयार होना शुरू हो गई है तो बारिशें भी पड़नी शुरू हो गई है। अगर इसी तरह बारिशें पड़ी तो किसानों की फसल को काफी नुक्सान पहुंचेगा।
एक तरफ बारिश दूसरी और सीवरेज सिस्टम ठप्प
शहर में शुक्रवार को हुई झमाझम बारिश सें सड़कों पर यहां पानी खड़ा रहा, वहीं नगर निगम के सीवरेज सिस्टम की पोल खुल गई। शहर के कई इलाकों में सीवरेज जाम पड़ा हुआ है, जिसको लेकर लोग शिकायतें रोजाना निगम कार्यालय में करते हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here