Edited By Updated: 29 Sep, 2015 10:43 AM

विधवा महिला को डरा-धमकाकर तीन साल तक रेप करने के आरोप में थाना सदर पुलिस ने सुल्तानविंड निवासी ललित कुमार पर केस दर्ज किया है।
अमृतसरः विधवा महिला को डरा-धमकाकर तीन साल तक रेप करने के आरोप में थाना सदर पुलिस ने सुल्तानविंड निवासी ललित कुमार पर केस दर्ज किया है। आरोपी फरार है। आरोपी पीड़िता और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दे तीन साल तक रेप करता रहा।
इतना नहीं उसने पीड़िता को कहा कि उसकी ब्लू फिल्म बनाई है। अगर किसी से भी कुछ कहा तो फिल्म को सार्वजनिक कर देगा। जब पीड़िता आरोपी की दरिंदगी बर्दाश्त कर सकी तो उसने सारी बात जाकर पुलिस को बताई।
पीड़िता ने कहा कि पति सैलून चलाते थे और 2011 में उनकी मौत हो गई। इसके बाद उन्होंने आरोपी को चार हजार रुपए महीने पर काम पर रख लिया। ताकि वह उनके पति का सैलून चला सके। आरोपी नीचे वाली मंजिल पर सैलून चलाने लग पड़ा और वह खुद पहली मंजिल पर अपना लेडीज सैलून चलाने लग पड़ी।
इस दौरान आरोपी ने उनके साथ संबंध बना लिए और बाद में धमकियां देने लगा कि अगर किसी को बताया तो वह उसे पूरे परिवार को जान से मार देगा। इस तरह धमकियां देकर आरोपी तीन साल तक उनके साथ रेप करता रहा। अब जब हद हो गई तो उन्होंने जाकर पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। मामले की जांच कर रहे सब-इंस्पेक्टर विपन कुमार ने कहा कि आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और उसे पकड़ने के लिए रेड की जा रही है।