Edited By Kamini,Updated: 08 Aug, 2025 07:02 PM

जिले से एक बड़ी घटना सामने आई है। दिनदहाड़े मशहूर ज्वेलर की घर में एक लुटेरा घुस गया जिसकी सीसीटीवी भी सामने आ रही है।
अमृतसर : जिले से एक बड़ी घटना सामने आई है। दिनदहाड़े मशहूर ज्वेलर की घर में एक लुटेरा घुस गया जिसकी सीसीटीवी भी सामने आ रही है। अमृतसर के मजीठा विधानसभा क्षेत्र के चविंडा देवी कस्बे से मामला सामने आया है। एक लुटेरा जिसने मुंह पर रुमाल बांधा हुआ था वह ज्वेलर पवन कुमार के घर पर आता है। बताया जा रहा है कि, लुटेरा किसी चीज के बहाने घर का दरवाजा खटखटाने लगा। इस दौरान घर ज्वेलर पवन कुमार की नाबालिग बेटी अकेली थी जिसने मौके पर दरवाजा खोला।
इस दौरान लुटेरे से कुछ देर बात करने के बाद जब लड़की कुछ लेने घर के अंदर आई तो पीछे से लुटेरा भी चुपके अंदर आ गया और दरवाजा बंद कर दिया। युवक ने किसी चीज से लड़की पर हमला करना चाहा लेकिन लड़की बहादुरी से अपने कमरे की तरफ भागी और अंदर से दरवाजा बंद कर दिया। जिस कारण उसका बचाव हो गया और युवक मौके से फरार हो गया। इस संबंधी जानकारी देते हुए पीड़ित ज्वेलर पवन कुमार ने बताया कि उनकी बेटी कमरे से उन्हें फोन करके सूचना दी, जिसके बाद वह मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक युवक फरार हो चुका था। उनकी बेटी ने उन्हें बताया कि लुटेरा किसी से उनके घर का पता पूछकर आया। उसने बेटी ने जब दरवाजा खोला तो लुटेरे पूछा आपके पापा घर पर नहीं है। इसके बाद उसने फोन करके लिए कहा। जब बेटी कमरे से फोन लेने के लिए आई तो लुटेर भी घर में घुस गया। जब उसने विरोध किया तो लुटेरे ने हमला करने की कोशिश की। इसके बाद बेटी ने बहादुरी दिखते हुए तुरन्त कमरे में खुद को बंद कर लिया और फोन पर सूचना दी।
वहीं ज्वेलर पवन कुमार का कहना है कि, पुलिस को मौके की सूचना देने के बावजूद कोई अधिकारी समय पर नहीं आया। काफी समय बीत जाने के बाद पुलिस अधिकारी आई और मौके का जायजा लेकर चले गए। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है, जिसमें साफा देखा जा सकता है। कैसे लुटेरे ने घर मे घूसने की कोशिश की। जब बेटी ने खुद को कमरे में बंद किया तो लुटेरे डर के मारे वहां भागा। इस दौरान उसका फोन में बाहर सड़क पर गिर गया, जिसे उठाकर मौके से भाग निकला।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here