Edited By Sunita sarangal,Updated: 16 May, 2024 02:21 PM

अबोहर में बाइक सवारों द्वारा दुकान से एक लाख रुपए लूटने का मामला सामने आया है।
पंजाब: अबोहर में बाइक सवारों द्वारा दुकान से एक लाख रुपए लूटने का मामला सामने आया है। पूरी वारदात दुकान के सीसीटीवी में कैद हो गई है। थाना सिटी वन की पुलिस द्ववारा मामला दर्ज कर लिया गया है।
जानकारी के अनुसार पीड़ित दुकानदार जुगल किशोर ने बताया कि स्टेट बैंक के सामने उसकी किराने की दुलान है। वह आगे बताते हुए कहता है कि 9 मई सुबह करीब 10 बजे जब एक जमींदार उसको लाख रुपए देकर जाता है तो वह अपने गल्ले में रख लेता है। जमींदार के सीधा जाने के बाद ही दो बाइक सवार आते हैं और 500 रुपए देकर उससे दो साबुन मांगते हैं।
जब दुकानदार बाकी के पैसे वापिस करता है तो आरोपी लाख रुपए गल्ले में देख लेते हैं और एक किलो चीनी की ओर मांग करते हैं। जैसे ही दुकानदार चीनी का वजन करने जाता है तो पीछे से आरोपी लाख रुपए निलाक लेते हैं और जाने लगते हैं। इसी बीच जब दुकानदार उन्हें आवाज मारकर उनको पैसे लेने को कहता है तो वह भाग जाते हैं। बाद में जब दुकानदार द्वारा अपना गल्ला खोला जाता है तो उसके पैसे वहां नहीं होते।
घटना की सूचना पुलिस को दी गई, जिससे पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में लग गई। पुलिस द्वारा लूटेरों की फोटो जारी की गई है, तथा उनकी पहचान करने पर इनाम भी रखा गया है। मुहल्ले के लोगों द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की जारी है।