सुल्तानपुर लोधी (धीर): थाना सुल्तानपुर लोधी पुलिस ने छापेमारी दौरान 15000 मिली अवैध शराब समेत एक महिला को काबू करने में सफलता हासिल की है। इस संबंधी जानकारी देते हुए थाना सुल्तानपुर लोधी के एसएचओ इंस्पेक्टर सरबजीत सिंह ने बताया कि एएसआई सुखदेव सिंह समेत पुलिस पार्टी गश्त दौरान फ़रीद सराए मौजूद थे कि ख़ास सूचना के आधार पर सरबजीत कौर पत्नी दलबीर सिंह निवासी थाना सुल्तानपुर लोधी अपने घर में अवैध शराब बेचने का धंधा करती है यदि रेड किया जाये तो वह शराब समेत काबू आ सकती है।
जिसके बाद पुलिस पार्टी की तरफ से छापेमारी की गई तो उक्त सरबजीत कौर पुलिस पार्टी को देख कर खिसकने लगी। जिसको पुलिस पार्टी में मौजूद महिला कर्मचारी की मदद के साथ काबू कर उसके घर की तलाशी लेने पर कमरे में से 15000 मि.ली. अवैध शराब बरामद हुई। एसएचओ ने बताया कि पुलिस की तरफ से उक्त महिला आरोपी के खिलाफ एक्साईज एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया गया है।
संगरूर में कोरोना के 2 बुजुर्गों सहित 4 की मौत, पॉजिटिव मामलों का आंकड़ा पहुंचा 3543 तक
NEXT STORY