Edited By Subhash Kapoor,Updated: 23 May, 2023 11:31 PM
बल्लुआना विधानसभा क्षेत्र के गांव रामसरा में एक महिला ने कथित तौर पर अपने प्रेमी संग पकड़े जाने पर मौके पर पहुंचे पति को मारपीट कर घायल कर दिया।
अबोहर (भारद्वाज): बल्लुआना विधानसभा क्षेत्र के गांव रामसरा में एक महिला ने कथित तौर पर अपने प्रेमी संग पकड़े जाने पर मौके पर पहुंचे पति को मारपीट कर घायल कर दिया। जिसे उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है व मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई है। उपचाराधीन व्यक्ति ने बताया कि वह दिहाड़ी मजदूरी करता है। गत दिवस जब वह घर गया तो देखा कि उसके घर में कोई युवक घुसा हुआ था और उसकी पत्नी पकड़े जाने पर उसे बचाने का प्रयास कर रही थी और उसे बहाने से दूध लाने को कहकर युवक को भगाना चाहती थी जब उसने उक्त युवक को रंगे हाथों काबू कर लिया तो उसकी पत्नी ने अपने प्रेमी संग उसे पकड़ लिया और उसके सिर पर कुल्हाड़ी से हमला कर घायल कर दिया और उसका गला दबाने का प्रयास किया लेकिन उसके द्वारा शोर मचाने पर आसपास के लोग एकत्र हुए तो उक्त युवक भाग निकला और उसे अस्पताल भर्ती करवाया गया।