80 वर्ष या इससे अधिक उम्र के वोटरों को मिलेगी यह सुविधा

Edited By Kalash,Updated: 25 Nov, 2021 01:08 PM

voters of 80 years of age or above will get this facility

चुनाव आयोग द्वारा हर वोटर की वोट को यकीनी बनाने के लिए हर संभव यत्न किए जा रहे हैं। इसी के अंतर्गत आगामी विधानसभा चुनाव के दौरान 80 वर्ष या इससे अधिक उम्र वाले वोटरों को पोस्टल बैलेट पेपर द्वारा वोट डालने की सुविधा दी जा रही है

मोगा (गोपी राऊके): चुनाव आयोग द्वारा हर वोटर की वोट को यकीनी बनाने के लिए हर संभव यत्न किए जा रहे हैं। इसी के अंतर्गत आगामी विधानसभा चुनाव के दौरान 80 वर्ष या इससे अधिक उम्र वाले वोटरों को पोस्टल बैलेट पेपर द्वारा वोट डालने की सुविधा दी जा रही है। यह जानकारी फिरोजपुर डिविजन के आब्जर्वर दलजीत सिंह मांगट ने स्थानीय जिला प्रशासनिक कॉम्प्लेक्स के मीटिंग हाल में समूह राजसी पार्टियों के नुमाइंदों, चुनाव रजिस्ट्रेशन अधिकारियों और अन्य चुनाव अधिकारियों के साथ मीटिंग दौरान सांझा की।

यह भी पढ़ेंः फास्टवे के एकाधिकार के लेकर नवजोत सिद्धू कही यह बात

उन्होंने कहा कि यह सुविधा का लाभ लेने के लिए योग्य वोटरों को चुनाव विवरण लागू होने के एक हफ्ते के अंदर-अंदर निर्धारित फार्म भर कर अपने क्षेत्र के बी.एल.ओ. को देना होगा। इस सुविधा के साथ जहां बुजुर्ग वोटरों को पोलिंग बूथ आने की जरूरत नहीं रहेगी, वही वोट प्रक्रिया में और ज्यादा पारदर्शिता आएगी।

यह भी पढ़ेंः बड़ी खबर : ED की प्राइवेट केबल टीवी चैनल सहित 8 जगहों पर Raid

उन्होंने कहा कि इसके साथ ही अपंग वोटरों के लिए भी सहूलतें दी जाएंगी। मीटिंग में मोगा के विधायक डा. हरजोत कमल, धर्मकोट के विधायक सुखजीत सिंह, अधिक डिप्टी कमिशनर (जनवा) हरचरन सिंह, शिरोमणि अकाली दल से कुलदीप सिंह जोगेवाला, भाजपा से बोहड़ सिंह गिल, सी.पी.आई.एम. से करनेल सिंह भंमरा, जिला कांग्रेस समिति से हरविंदर सिंह बिट्टू, आप से हरमनजीत सिंह, तृणमूल कांग्रेस पार्टी से गुरप्रीत सिंह कम्बोज, एन.सी.पी. से वनीत शर्मा और सुखजीत सिंह, जिला चुनाव तहसीलदार बरजिंदर सिंह और अन्य उपस्थित थे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!