केन्द्रीय राज्यमंत्री सोमप्रकाश का कपूरथला में विरोध, किसान जत्थेबंदियों ने जमकर किया रोष प्रदर्शन

Edited By Mohit,Updated: 05 Feb, 2021 07:28 PM

union minister of state somprakash opposes in kapurthala

केन्द्रीय राज्यमंत्री सोमप्रकाश का कपूरथला पहुंचने पर किसान संघर्ष संयुक्त कमेटी के नेताओं ने..........

कपूरथला (विपन महाजन): केन्द्रीय राज्यमंत्री सोमप्रकाश का कपूरथला पहुंचने पर किसान संघर्ष संयुक्त कमेटी के नेताओं ने मस्जिद चौंक में जमकर रोष प्रदर्शन किया व मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। किसान नेताओं ने किसान मजदूर एकता जिंदाबाद, केन्द्र सरकार शर्म करो के नारे लगाए। किसान संघर्ष नेताओं में एडवोकेट जसपाल, अवतार सिंह सैदोवाल, मुख्तयार काला संघिया, चेयरमैन बलबीर सिंह, रणजीत सिंह, सैदोवाल, हरजिन्दर सिंह राणा, यादविन्दर सिंह माधोझंडा, हरदीप सिंह दीपा, कपिल आदिया, भुल्लर आदि ने कहा कि जब तक किसानों के खिलाफ बनाए गए 3 काले कानूनों को केन्द्र सरकार वापिस नहीं लेते, तब तक हमारा संघर्ष जारी रहेगा। 

PunjabKesari

किसान नेताओं ने केन्द्र सरकार द्वारा किसान विरोधी नीतियों को अपना कर, किसानों पर काले कानूनों को थोपने व इन काले कानून का रद्द करवाने के लिए किसानों द्वारा दिल्ली में भारी संघर्ष किया जा रहा है और किसानों की हालत गंभीर बनी हुई है, को देखते हुए भाजपा नेताओं का विरोध किया जा रहा है। केन्द्रीय मंत्रियों व नेताओं का बायकाट किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि किसानों को करीब 3 महीने से अधिक समय दिल्ली में संघर्ष करते हो गया है, परंतु केन्द्र सरकार किसानों की मांगों को मानने के लिए तैयार नहीं है। किसान नेता जब केन्द्रीय राज्य मंत्री सोमप्रकाश का घेराव करने जा रहे थे। स्थिति तनावपूर्ण होती देख कर मौजूद पुलिस ने कड़े सुरक्षा प्रबंध कर माहौल शांतिपूर्वक बनाए रखा। 

PunjabKesari

जिला पुलिस ने किए थे सुरक्षा के कड़े प्रबंध
केन्द्रीय राज्य मंत्री सोम प्रकाश के कपूरथला दौरे को लेकर जिला पुलिस द्वारा कड़े सुरक्षा प्रबंध किए गए थे। मस्जिद चौंक, चारबत्ती चौंक पर नाकाबंदी की गई थी व कही किसान नेता घेराव न कर पाए। वहीं पुलिस प्रबंधों की कमान एस.पी. मुख्यालय जसबीर सिंह तथा एस.पी डी. विशालजीत सिंह की निगरानी में भारी पुलिस फोर्स, जिसमें डी.एस.पी. सब डिवीजन सुरिन्दर सिंह, एस.एच.ओ. थाना सिटी सुरजीत सिंह पत्तड़, एस.एच.ओ. कोतवाली हरिन्दर सिंह शामिल थे। जिस दौरान ट्रैफिक इंचार्ज सुखविन्दर सिंह, दर्शन सिंह तथा पी.सी.आर. इंचार्ज राजविन्दर सिंह की टीम ने ट्रैफिक सिस्टम को कंट्रोल किया तथा माहौल को शांतिपूर्वक बनाए रखा। 

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!