Edited By Urmila,Updated: 23 Sep, 2024 03:04 PM
पिछले दिनों गुरदासपुर जेल में मिले 9 मोबाइल फोन को लेकर कैदियों के दो गुटों में झगड़ा हो गया था क्यों दोनों गुट एक-दूसरे पर मोबाइल फोन देने का आरोप लगा रहे हैं।
गुरदासपुर : पिछले दिनों गुरदासपुर जेल में मिले 9 मोबाइल फोन को लेकर कैदियों के दो गुटों में झगड़ा हो गया था क्यों दोनों गुट एक-दूसरे पर मोबाइल फोन देने का आरोप लगा रहे हैं। सिटी पुलिस ने मोबाइल बरामद संबंधी केस दर्ज तो कर लिया है पर गत दिन जेल में दो गुटों में हुई लड़ाई के कारण भारी संख्या में पुलिस जेल में दाखिल हुई। इस संबंधी इकट्ठी की जानकारी अनुसार केंद्रीय जेल के अधिकारियों द्वारा बीते दिन जेल में औचक चैकिंग तलाशी मुहिम चलाई गई थी जिसमें जेल की चारदीवारी में से अलग-अलग जगहों पर छुपाए 9 मोबाइल फोन बरामद हुए थे।
जेल प्रशासन की ओर से दिए गए पत्र के आधार पर थाना सिटी में अज्ञात कैदियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है, लेकिन अचानक जेल के अंदर कैदियों के दो गुट आपस में भिड़ गए। इस संबंध में सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारियों की मांग पर जिला पुलिस ने बड़ी संख्या में पुलिस जवानों को जेल भेजा।
पुलिस ने दोनों गुटों को अलग कर बैरक में बंद कर दिया। पता चला है कि कैदियों के ये गुट एक-दूसरे पर मोबाइल फोन की जानकारी देकर मोबाइल फोन पकड़ाने का आरोप लगा रहे हैं। सिटी पुलिस ने स्पष्ट कर दिया है कि किसी को भी कानून अपने हाथ में लेने की इजाजत नहीं दी जाएगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here