Edited By Vatika,Updated: 04 Nov, 2023 04:00 PM
अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। मृतक की चार बहनें और एक बड़ा भाई है।
फाजिल्का: ई.टी.टी. के छात्र ने गत रात फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। थाना बहाववाला पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। मृतक की चार बहनें और एक बड़ा भाई है।
जानकारी के अनुसार मृतक सुरिंद्र ई.टी.टी. करने के साथ-साथ एक डेंटल शॉप पर भी काम करता था ताकि वह अपनी पढ़ाई की फीस भर सके, लेकिन पिछले कुछ समय से वह मानसिक रूप से परेशान था क्योंकि आर्थिक तंगी के कारण वह फीस नहीं भर पा रहा था। इसके बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर स्टेटस डाला था कि वह परेशान हैं और अब इस दुनिया में नहीं रहना चाहता।
इसके बाद वह खाना खाकर घर से निकला और वापस नहीं लौटा। सुबह गांव के वाटर वर्कस कर्मचारी ने उसका शव वाटरवर्कस की टंकी पर लटका देखा और इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही बहाववाला पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अस्पताल की मौर्चरी में रखवा दिया है।