Edited By Subhash Kapoor,Updated: 05 Jun, 2024 09:43 PM

अगर आप गुरु नानक मिशन चौक से माडल टाऊन की तरफ जा रहे हैं, तो अपना रास्ता बदल लें।
जालंधर : अगर आप शहर में गुरु नानक मिशन चौक से माडल टाऊन की तरफ जा रहे हैं, तो अपना रास्ता बदल लें, क्योंकि बताया जा रहा है कि देर शाम आए तेज आंधी तूफान व बारिश के कारण उक्त मार्ग पेड़ के गिरने से ट्रैफिक अस्त-व्यस्त हो गया है। खबर मिली है कि तूफान के कारण उक्त मार्ग पर पेड़ गिरने से ट्रैफिक जाम हो गया है, जिसके चलते लोगों को अपने गंतव्यों की तरफ जाने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। फिलहाल उक्त मार्ग पर ट्रैफिक को डायवर्ट किया जा रहा है और ज्यादातर वाहन चालकों को अन्य मार्ग से निकलने की सलाह दी जा रही है।
इस दौरान काफी समय तक गाड़ियों का जाम लगा रहा। गनीमत यह रही कि इस हादसे में कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है। गनीमत यह रही कि वहां पर कोई वाहन या व्यक्ति सडक़ पर मौजूद नहीं था अन्यथा कोई बड़ी अनहोनी हो सकती थी। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची तथा पेड़ को सड़क मार्ग से हटाने के प्रयास जारी हैं।