Edited By Kamini,Updated: 01 Aug, 2025 01:01 PM

पंजाब वासियों के लिए अहम खबर सामने आई है। भारी बारिश के कारण पुल पानी में डूब गया। जिससे वहां से गुजरने वाले वाहन चालकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
श्री कीरतपुर साहिब : पंजाब वासियों के लिए अहम खबर सामने आई है। कुल्लू, मनाली-चंडीगढ़ मुख्य मार्ग पर श्री कीरतपुर साहिब में स्थित श्री आनंदपुर साहिब हाईडल चैनल नहर पर बना पुल बारिश के कारण राहगीरों के लिए बड़ी समस्या बन गया है। यह पुल, जो गुरुद्वारा बाबा गुरदित्ता जी एवं दरगाह पीर साईं बाबा बुड्डन शाह को जोड़ता है, कल दोपहर हुई भारी बारिश के कारण जलमग्न हो गया।
बारिश का पानी पुल के ऊपर इकट्ठा हो गया, बारिश तेज होने होने एवं पुल पर जल निकासी के लिए बनाए गए छेद छोटे होने के कारण बरसाती पानी की उचित तरीके से निकासी नहीं हो सकी। हालात ऐसे थे कि बरसाती पानी पुल के दोनों तरफ बनी फुटपाथ के ऊपर से होकर आनंदपुर साहिब हाइडल चैनल नहर में गिर रहा था। ऐसे में 2 पहिया वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद हो गई।जबकि कार चालक भी जान जोखिम में डालकर बड़ी मशक्कत के बाद अपनी गाड़ियां दूसरी तरफ ले जा रहे थे। जिससे वहां से गुजरने वाले वाहन चालकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
इस मौके पर एक कार सवार जो हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर से कीरतपुर साहिब की ओर आ रहा था, उसकी कार पानी में बंद हो गई। बाद में उसने नवरात्रों के अवसर पर आ रही संगत की मदद से कार को धक्का लगवाकर बाहर निकाला और मिस्त्री को बुलाकर ठीक करवाया। कार मालिक ने बताया कि उसे एक जरूरी काम से जाना था लेकिन कार खराब हो जाने के कारण उसे काफी परेशानी हुई। राहगीरों ने नैशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया और जिला प्रशासन से मांग की है कि इस पुल से बारिश के पानी की निकासी के लिए स्थायी समाधान निकाला जाए क्योंकि हर बार भारी बारिश के समय पुल पर पानी जमा हो जाता है और वाहन चालकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here