Edited By Kamini,Updated: 14 Aug, 2024 03:19 PM
स्वतंत्रता दिवस हर साल की तरह बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाएगा। गुरु गोबिंद सिंह स्टेडियम में मुख्यमंत्री भगवंत मान तिरंगा फहराने पहुंचेगे।
जालंधर : कल 15 अगस्त यानि के स्वतंत्रता दिवस हर साल की तरह बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाएगा। गुरु गोबिंद सिंह स्टेडियम में मुख्यमंत्री भगवंत मान तिरंगा फहराने पहुंचेगे। स्वतंत्रता दिवस और सी.एम. मान की सुरक्षा को लेकर कड़े प्रबंध किए गए। वहीं स्वतंत्रता दिवस को लेकर ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है। जालंधर में स्वतंत्रता दिवस को लेकर आम लोगों को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी न हो इसके लिए ट्रैफिक पुलिस द्वारा ट्रैफिक प्लान जारी किया गया है। बता दें गुरु गोबिंद सिंह स्टेडियम के पास किसी भी वाहन को जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। सुबह 7 बजे से दोपहर 2 बजे तक आम वाहनों के लिए कुछ रूटों पर पाबंदी होगी।
डायवर्शन रूट :
समरा चौक, गीता मंदिर चौक, मसंद चौक, रैड क्रॉस मोड़, टी प्वाइंट खालसा स्कूल और प्रतापपुरा मोड़ शामिल है।
आम वाहनों के लिए रूट प्लान :
समरा चौक-चुनमुन चौक-मिल्क बार चौक, रैड क्रॉस मोड़
गीता मंदिर चौक-चुनमुन चौक-टी प्वाइंट एपीजे कॉलेज
मसंद चौक-मिल्क बार चौक-गुरु नानक मिशन चौक
गुरु गोबिंद सिंह स्टेडियम में आने वाले वाहनों की पार्किंग :
बसें व स्कूल वाहन सिटी अस्पताल चौक से गीता मंदिर चौक तक सड़क की दोनों तरफ, कार के लिए मसंद चौक से गीता मंदिर चौक तक सड़क की दोनों तरफ, दोपहिया वाहन सिटी अस्पताल चौक से एपीजे स्कूल तक सड़क की दोनों तरफ पार्किंग की जा सकेगी। कमिश्नरेट पुलिस जालंधर ने स्वतंत्रता दिवस की तैयारी के लिए 15-08-2024 के लिए रूट डायवर्जन लागू किया है। इस दौरान पुलिस ने लोगों को असुविधा से बचने और मुश्किल रहित यात्रा को यकीनी बनाने के लिए अपने रूटों को पहले से योजना बनाने की सलाह दी गई है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here