Edited By Tania pathak,Updated: 23 Jun, 2020 12:12 PM

रजादा नहर में स्नान के लिए आया था और जब वह कपड़े और चप्पल उतार कर नहर में स्नान लगा तो...
बटाला (बेरी): गांव तत्तला में एक नौजवान के नहर में डूबने से मौत हो गई है। इस संबंधी जानकारी देते गाँव के सरपंच पलविन्दर सिंह और मृतक के भाई ने बताया कि उसका भाई सिमरनजीत सिंह पुत्र भजन सिंह निवासी रजादा नहर में स्नान के लिए आया था और जब वह कपड़े और चप्पल उतार कर नहर में स्नान लगा तो उसका पैर फिसल गया और नहर में डूब गया। उसने बताया कि कुछ युवकों की तरफ से उसे ढूँढने की कोशिश की गई परन्तु वह नहीं मिला।
उधर दूसरी तरफ़ मौके पर पहुँचे पुलिस आधिकारियों ने बताया कि उन को सूचना मिली थी कि नौजवान नहर में स्नान करते समय डूब गया है, जिसको ढूँढने के लिए गाँव के लोगों की तरफ से प्रयास किया गया परन्तु पानी का बहाव तेज़ होने के कारण युवक नहीं मिला। देर रात गोताखोरों ने उसे ढूँढ लिया लेकिन तब तक उसकी मृत्यु हो चुकी थी।