अपने ही गांव की महिला पंच के साथ फरार हुआ सरपंच, विदेश में रहता है महिला का पति

Edited By Tania pathak,Updated: 30 Jun, 2020 08:29 AM

the sarpanch who escaped with the woman panch of his own village

गांव के सरपंच की तरफ से अपनी पंचायत की चुनी हुई महिला पंच जो तीन बच्चो की माँ है, को लेकर फ़रार...

पातड़ां (अडवानी): गांव के सरपंच की तरफ से अपनी पंचायत की चुनी हुई महिला पंच जो तीन बच्चो की माँ है, को लेकर फ़रार होने का मामला सामने आया है। इस घटना को देख कर गाँव के लोग चौंक गए हैं। मिली जानकारी अनुसार फरार जोड़े को परिवार ने पुलिस की मदद के साथ खन्ने से पकड़ लिया। जानकारी अनुसार पातड़ां के संगरूर रोड पर एक गाँव के नौजवान प्रेमी सरपंच अपने गाँव के विकास के काम करता हुआ अपनी गाँव की चुनी हुई तीन बच्चो की माँ पंच के साथ प्यार कर बैठा, वह दोनों प्यार में इतने पागल हो गए कि सभी हदों पार करते हुए फ़रार हो गए, जिनको परिवार वालों ने पुलिस की मदद के साथ एक हफ्ते बाद खन्ना से पकड़ कर ले आया। 

थाने में दोनों ने अलग न होने की ज़िद पकड़ी रखी। दोनों परिवार ने बहुत मुश्किल के साथ दोनों को अलग -अलग करके अपनी -अपने घर लाया। सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार महिला पंच का पति विदेश में रहता है और वह अपने ससुराल घर से अलग तीन बच्चो के साथ रहती थी। 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!