Edited By Tania pathak,Updated: 28 Jul, 2020 05:45 PM

पंप के कर्मचारी ने बताया कि एक मोटरसाईकल पर 2 युवक आए और अपने ट्रैक्टर में तेल भरवाने...
जगराओं (राज): जगराओं के कोठे पौना रोड पर स्थित एक पेट्रोल पंप पर लूट की घटना को अंजाम दिया गया। पेट्रोल पंप पर आए 2 मोटरसाईकल सवार नौजवान पंप के कर्मचारी से 20 हज़ार रुपए की नकदी छीन कर फ़रार हो गए। पंप मालिक समेत सभी लोग उनको देखते ही रह गए। इस लूट की सारी वारदात वहाँ लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई।
जानकारी देते पंप के कर्मचारी ने बताया कि एक मोटरसाईकल पर 2 युवक आए और अपने ट्रैक्टर में तेल भरवाने की बात करते -करते उसके हाथ में से 20 हज़ार रुपए की नकदी छीन कर फ़रार हो गए। फ़िलहाल इस मौके पहुँची पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि लुटेरों को जल्द ही काबू कर लिया जायेगा।