Edited By Kamini,Updated: 06 Dec, 2025 04:20 PM

अधिकतर पुलिस जवानों का कहना है कि दिन-रात सख्त डयूटी वह देते हैं।
जालंधर (शौरी): अक्सर लोगों को परेशान करने के लिए जानी जाती पुलिस अब खुद परेशान है? लेकिन यह बिल्कुल सच है कमिश्रनेट पुलिस में तैनात करीब 50 प्रतिशत पुलिस जवान वेतन न मिलने से परेशान है। इसका कारण यह है कि आम तौर पर 1 तारीख को पुलिस जवानों को मिलने वाला वेतन अभी तक नहीं मिला है।
नाम न छापने की शर्त पर अधिकतर पुलिस जवानों का कहना है कि दिन-रात सख्त डयूटी वह देते हैं। इसके अलावा अपने परिवार से भी दूर रहते है, महंगाई में बच्चों की स्कूली फीसें, घर के खर्च व विदेश भेजे बच्चों के बैक लोन, कार लोन, मकान लोन आदि भी निर्धारित समय पर न देने के चलते बैंक वाले उन्हें जुर्माना तक डाल देते है, जिससे उनका सिब्बल भी खराब होता है। कही बैंक वाले उन्हें डिफाल्टर न कर दे।
पुलिस जवानों का कहना था कि बाकी जिलों व देहात इलाके में तैनात पुलिस जवानों को 1 तारीख को ही वेतन दिया जाता है लेकिन जालंधर कुमिश्नरेट पुलिस समय पर वेतन नहीं देती? पुलिस जवानों ने सीनियर उच्च अधिकारियों से मांग की कि इस मामले में हस्ताक्षेप करे ताकि उन्हें समय पर वेतन मिल सके। वही पुलिस कमिश्नर दफ्तर में स्थित अकाऊंट ब्रांच के इंचार्ज ए.एस.आई. रवि कुमार का कहना है कि डी.सी दफ्तर स्थित खजाना ब्रांच में बिल बनाकर भेज दिए हैं। अब वहां से क्यों देरी हो रही है, वह ही जाने।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here