Edited By Kamini,Updated: 03 Dec, 2025 03:05 PM

शहर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है।
लुधियाना (गौतम) : शहर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। आत्म नगर निकट चिंतपूर्णी मंदिर के पास परिवारिक विवाद के चलते 3 हथियारबंदो ने गेट खुलवाने के लिए अपने साथियों समेत तेजधार हथियारें से वार किए। फिर 3 आरोपी दीवार फांद कर घर में घुसे और आरोपियों ने उसकी पत्नी व उस पर हमला कर दिया। घायलों को इलाज के लिए असपताल ले जाया गया।
शिकायत मिलने पर जांच के बाद थाना माडल टाऊन की पुलिस ने घायल हुए राकेश कुमार के बयान पर शहीद उधम सिंह नगर के रहने वाले गुरमीत कालडा, उसके बेटे जसमीत कालड़ा, लविश व उनके करीब 15 साथियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस को दिए बयान में राकेश वर्मा ने बताया कि 29 नवंबर को उसके घर के बाहर कोई गेट खटखटा रहा था तो उसने छत पर जाकर देखा तो एक केशधारी व्यक्ति हाथ में तलवार लेकर खड़ा गेट खटखटा रहा था। जिसके साथ उसकी छोटी पुत्रवधु गुरलीन कौर का फूफड़, गुरलीन की माता पूनम व गुरलीन की बुआ व उसके साथ करीब 15 लोग तेजधार हथियार लेकर घर के बाहर खड़े थे। जो कि उन्हें धमकाते हुए गाली गलौच कर रहे थे।
इनमें से आरोपी गुरमीत कालड़ा व उसका भाई जसमीत कालडाव जसमीत का दोस्त लविश तेजधार हथियार लेकर उनके घर का गेट तोड़ने लगा, बाद में तीनों आरोपी घर का गेट फांद कर अंदर घुस आए। आरोपियों ने उसकी व उसकी पत्नी शकुंलता रानी की मारपीट करनी शुरू कर दी। मारपीट के दौरान आरोपियों ने उसकी पत्नी के कपड़े फाड़ दिए और उसके ढाई साल के पौत्रे इवान को उसके हाथ से छीन नीच फैंक दिया। जब आस पड़ोस के लोग मौके पर बचाव के लिए आए तो आरोपी उन्हें जान से मारने की धमकियां देते हुए फरार हो गए। सब-इंस्पेक्टर सुनील कुमार ने बताया कि मामले को लेकर कार्रवाई की जा रही है और आस पडोस में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला जा रहा है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here