गांव मांगर में मूर्ति स्थापना को लेकर 2 पक्षों में तनाव, मौके पर भारी पुलिस तैनात
Edited By Vaneet,Updated: 13 Dec, 2018 05:45 PM

विधानसभा हलका साहनेवाल के अधीन आते गांव मांगर में आज मूर्ति स्थापना को लेकर 2 पक्षों में तनाव पैदा हो गया जिसके बाद मौके पर थाना मेहरबान की पुलिस .....
लुधियाना(अनिल): विधानसभा हलका साहनेवाल के अधीन आते गांव मांगर में आज मूर्ति स्थापना को लेकर 2 पक्षों में तनाव पैदा हो गया जिसके बाद मौके पर थाना मेहरबान की पुलिस पहुंच।

लोगों ने जानकारी देते हुए बताया कि पिछले कई सालों से गांव में शिव मन्दिर बना हुआ था परंतु कई महीने पहले गांव के एक पक्ष ने मन्दिर में पड़ी मूर्तियों को तोड़ दिया था। जिसके चलते गांव वासियों में भारी तकरार हुआ था परंतु आज गांव के लोगों ने कानून अनुसार मन्दिर में मूर्तियों स्थापना के लिए करने के लिए उस स्थान की सफाई करनी शु की तो वहां दूसरे पक्ष ने हंगामा कर दिया और मूर्ति स्थापना करने नहीं दी गई। धार्मिक मुद्दे के चलते मौके पर बजरंग दल, और कई धार्मिक सगठन पहुंच गए और अभी तक वह हंगामा हो रहा है।
