गले में तख्ती, हाथ में बरछा पकड़... श्री अकाल तख्त साहिब पहुंचे Sukhbir Badal

Edited By Vatika,Updated: 03 Dec, 2024 09:48 AM

sukhbir singh badal at sri darbar sahib

शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल श्री अकाल तख्त साहिब में पेशी दौरान

अमृतसर: शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल श्री अकाल तख्त साहिब में पेशी दौरान सिंह साहिबानों द्वारा लगाई गई धार्मिक सजा मुताबिक श्री दरबार साहिब में सेवा करने के लिए पहुंच चुके है। उनके साथ अकाली नेता भी खुद की सजा भुगतने के लिए आ चुके है। इस दौरान सुखबीर बादल ने हाथ में बरछा पकड़ा हुआ है और उनके गले में तख्ती भी डाली हुई है। सुखबीर बादल ने सेवादारों वाली पोशाक पहनी हुई है।

PunjabKesari

बता दें कि जत्थेदार के आदेश पर सुखबीर बादल के पांव में फ्रैक्चर को ध्यान में ध्यान में रखते हुए श्री दरबार साहिब के बाहर घंटाघर के पास सेवादार का चोला पहने के साथ हाथ में बरछा पकड़ कर अपनी व्हीलचेयर पर बैठने के आदेश दिए है। और इसका समय 9 से 10 बजे तक होगा।

इसके बाद वह बर्तन साफ करने और कीर्तन सुन ने के बाद सुखमणि साहिब का पाठ भी करेंगे। वहीं अन्य नेताओं को 3 से 12 दिसंबर तक दोपहर 1  बजे तक श्री दरबार साहिब में मौजूद शौचालयों की सफाई करने, इसके बाद स्नान कर लंगर की सेवा , फिर नितनेम व सुखमणि साहिब का पाठ करने की धार्मिक सजा सुनाई। 
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!