Edited By Vatika,Updated: 27 Jun, 2022 04:58 PM

संगरूर उपचुनाव हारने के बाद शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर बादल के इस्तीफे
चंडीगढ़ः संगरूर उपचुनाव हारने के बाद शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर बादल के इस्तीफे की खबरें एक अफवाह है। उक्त शब्द शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता बलविंदर सिंह भूंदड़ ने प्रैस कांफ्रैंस के जरिए व्यक्त किए।
भूंदड़ ने कहा कि सुखबीर के इस्तीफे का सवाल हीं नहीं उठता। पार्टी में उतार-चढ़ाव आते रहते हैं, हमें एकजुट होकर पार्टी को फिर से उठाना आया है। अकाली दल पार्टी असूलों पर लड़ती हैं और लड़ती रहेगी। वहीं बादल ने कहा था कि अकाली दल ने संसदीय उपचुनाव सिद्धांतों के आधार पर लड़ा हैं और पार्टी उनके साथ एकजुट होकर खड़ी रहेगी। हमने सभी पंथक संगठनों के साथ मिलकर सिख बंदियों के परिवारों से एक उम्मीदवार खड़ा किया था। यह एक सैद्धांतिक लड़ाई थी।